आखिर सुबह के समय सूर्योदय से पहले ही फांसी क्यो दी जाती हैं ?

Q.आखिर सुबह के समय सूर्योदय से पहले ही फांसी क्यो दी जाती हैं ? 
Ans:-फांसी को सुबह होने से पहले इसलिए दी जाती हे ताकि दूसरे कैदिओ और कामो पर असर ना हो और दूसरा कारण ये भी हैं कि जिसको फांसी की सजा सुनाई गई हो उसे ज्यादा इंतजार कराना ना पड़े । सुबह फांसी देने पर उनके घर वालो को भी अंतिम संस्कार के लिए पूरा समय मिल जाता हैं । फाँसी देना जेल अधिकारियों के लिए बहुत बड़ा काम होता हे इसलिए सुबह ही किया जाता है । 

फांसी देते वक्त कौन कौन मौजूद होते हे ? फांसी देते वक्त वहां पर जेल अधीक्षक , एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट , डॉक्टर और जल्लाद मौजूद रहते है । इनके बिना फांसी नही दी जा सकती ।

Post a Comment

0 Comments