Q.कुत्ते कार के टायर पर क्यों पेशाब करते हे ? 


Ans:- कुत्ते अपनी उपस्थिति के अन्य जानवरों को चेतावनी देने के लिए कोई वाहन के टायर पर , पेड़ , दीवार पर अपनी बाउंड्री को चिन्हित करने के लिए पेशाब करते हे । 
पर ज्यादातर आपने देखा होगा की वे वाहन के टायर पर करते है । वाहन का टायर दूर यात्रा करके अवांछित गंदगी , मल और मूत्र पदार्थ के संपर्क में आ सकता है
 अपने साथ कई वस्तुओ की गंध ले आता हे । जो कुत्ते को आकर्षित करती है । कुत्ते की सूंघने की शक्ति अच्छी होती है । इसलिए कुत्ते को टायर में अलग अलग गंध आती हे और कुत्ता अपनी क्षेत्रीय सीमाओं को चिन्हित करने के लिए टायर पर पेशाब करते हे । 

सिंपल भाषा में कहु तो कुत्ता पेशाब करके ये साबित करना चाहता हे की यह इलाका मेरा हे । 

यहां दूसरे कुत्तों का आना मना हैवरना कुते में तेरा खून पी जाऊंगा