May 2021 Current Affairs in Hindi

 May 2021 Current Affairs in Hindi
Q.1. 'G20 टूरिज्म मिनिस्टर मीटिंग 2021' कहां पर संपन्न हुआ ?
Ans. इटली

Q.2. अगले माह (June) में जारी होने वाली पुस्तक "द बेंच" किसके द्वारा लिखा गया है ? 
Ans. मेघन मार्कल

Q.3. किस कंपनी के दो नए एमडी के पदों के लिए अपने मिनी और बीसी पटनायक की बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिफारिश की है ? 
Ans. भारतीय जीवन बीमा निगम

Q.4. चीन ने हाल ही में किस देश के साथ हुए सभी "व्यापारिक समझौतों" पर रोक लगा दी है ?
Ans. आस्ट्रेलिया

Q.5. केरल ने 2021-22 तक 30 लाख नए कनेक्शन प्रदान करने के लिए कौनसी योजना चलाई ? 
Ans. जल जीवन मिशन

Q.6. किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त की है ?
Ans. रुस

Q.7. भारत के किस राज्य की सरकार ने हाल ही में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है ?
Ans. हरियाणा

Q.8. AINRC नेता एन रंगास्वामी  किस केद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद़ की शपथ ली है ?
Ans. पुडुचेरी

Q.9. किस एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है ?
Ans. स्पेसएक्स

Q.10. भारतीय रेलवे ने कितने हॉर्स पावर के देश के सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन "12बी इंजन" को शामिल किया है ?
Ans. 12000 हॉर्स पावर

Post a Comment

0 Comments