मृत शरीर पानी मे क्यों तैरता है ? Hindigz

मृत शरीर पानी मे क्यों तैरता है ?
डेड बॉडी तब तक नहीं पानी डूबती जबतक पानी से अधिक उसका घनत्व न हो। डेड बॉडी का घनत्व ज्यादा हो जाता हे तब वह पानी के अंदर डूबने लगती है।
 पानी के अंदर डेड बॉडी ४ गुना अधिक तेजी से सड़ने लगती है। सड़ने की वजह से डेड बॉडी का वजन कम हो जाता हे। जिससे डेडबॉडी पानी के ऊपर तैर ने लगती है।

Q:- नवजात शिशु के आँखों में से आंसू क्यों नहीं निकलते ? 

हमारे आँखों के आंसू आंखों की रक्षा और उन्हें नम रखने के लिए आवश्यक हैं । जब हम दुखी होते हे क्रोधीत होते हे या ख़ुशी की भावना ओ को अनुभव करते हे तो हम रोते हे । 
पर नवजात शिशु जब जन्म लेता है तो वे आंसू नलिकाओं के साथ पैदा हुआ होता हे पर पूरी तरह से आंसू को निकालने के लिए विकसित नहीं होते हैं । वे आंख की कोट करने के लिए पर्याप्त आंसू पैदा करते हैं और इसे नम रखते हैं लेकिन बूंदों को बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होते है । तीन या चार सप्ताह के बाद ,
 एक बच्चे की आंसू नलिकाएं आमतौर पर मजबूत भावनाओं से जुड़े अश्रु बनाने के लिए परिपक्व होती हैं । 

बच्चा 1 से 3 महीने के बीच होता है , तो आपको अश्रु दिखाई देने लगते हैं । जैसे जैसे उसकी ग्रंथियां विकसित होती हैं , वे अधिक से अधिक आंसू का उत्पादन करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments