वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग
एक्सिलरोमीटर (Accelerometer)
इस यंत्र का उपयोग वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने के लिए किया जाता है । जो हमे यह बताता है कि हमारा वाहन कितनी Speed से चल रहा है।
एनिमोमीटर (Anemometer)
एनिमोमीटर यंत्र का उपयोग वायु की शक्ति और गति मापने के लिए किया जाता है जो हमे वायु की रफ्तार बताता है।
एपिकायस्कोप (Apicoiscope)
इस यंत्र का उपयोग अपारदर्शी चित्रों को पर्दै पर दिखाने का काम करता है।
एक्युमुलेटर (Accumulator)
यह यंत्र विद्युत् ऊर्जा को संचित करने के काम आता है जब कभी घर में बिजली का वोल्टेज घटता बढ़ता है तो यह यंत्र उपयोग होता है।
एक्टिनोमीटर (Actinometer)
यह यंत्र सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने के उपयोग में आता है।
ऑडियोमीटर (Audiometer)
ऑडियोमीटर का उपयोग ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु उपयोग किया जाता है जो आवाज की त्रिवता को मापता है ।
ऑडियोफोन (Audiophone)
ऑडियोफोन यन्त्र का उपयोग कम सुनने वाले लोगो को अधिक सुनाई देने के लिये यह यंत्र कान में लगाया जाता है ।
एयरोमीटर (Aerometer)
इस यन्त्र का उपयोग वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने के काम आता है।
अल्टीमीटर (Altimeter)
इस यन्त्र का उपयोग विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त होता है ।जो बताता है कि विमान कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है।
एमीटर (Ammeter)
इस यन्त्र का उपयोग विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु उपयोग किया जाता है । यह यंत्र बिजली के हर एक उपकरण में लगा होता है ।
औरिस्कोप (Auriscope)
यह कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए इस यन्त्र का उपयोग होता है।
एवोमीटर (Avometer)
जब रेडियो में कोई खराबी आ जाती है तो एवोमीटर का उपयोग खराबी का पता लगाने में किया जाता है।
बैरोग्राफ (Barograph)
यह वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करने वाला यंत्र है।
बैरोमीटर (Barometer)
बैरोमीटर वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र है ।
बाइनोकुलर्स (Binoculars)
बायनोक्यूलर यंत्र वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने के उपयोग में आता है । इस यन्त्र को दूरबीन भी कहते है।
बोलोमीटर (Bolometer)
बोलोमीटर यंत्र का उपयोग ऊष्मीय विकिरण को मापने में किया जाता है।
कैलीपर्स (Callipers)
कैलिपर्स बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने के काम में आता है ।
2 Comments
institute for NDA crash course in lucknow | Shield Defence Academy
Best CDS Coaching in Lucknow | Shield Defence Academy